शेयर बाजार में निवेश कैसे करें

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें(how to invest in stock market) करने के लिए हमें शेयर बाजार के बारे में जानना चाहिए शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है जहां पर शेयर को खरीदा व बेचा जाता है हम इस बाजार को एक सब्जी मंडी के रूप में भी देख सकते हैं क्योंकि जिसे हम सब्जी मंडी में मोलभाव करते हैं वैसे ही शेयर बाजार में शेरों के मोलभाव करते हैं वैसे ही शेयर बाजार का प्लेटफार्म है इंटरनेट के माध्यम से शेर को खरीदे और बेचा जा सकता है इसके लिए शेयर बाजार में दो प्लेटफार्म में बी एस ई(BSE) मुंबई स्टॉक मार्केट व एन एस ई(NSE) नेशनल स्टॉक मार्केट के नाम से प्लेटफार्म है जहां पर इंडिया के टॉप 50 चेयर शामिल है यहां पर इन शेयरों को खरीदा व बेचा जा सकता है शेयर बाजार में निवेश कैसे करें इसके लिए हमें एक डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ता है जहां पर हम ब्रोकर के माध्यम से शेयर को खरीद व बेच सकते हैं

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें
इसके लिए ब्रोकर हमसे कुछ चार्ज एस लेता है वह हमें इंडिया की टॉप फिफ्टी कंपनियों में इन्वेस्ट करने के लिए प्लेटफार्म देता है यहां पर हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं शेयर बाजार मैं कई ऐसी कंपनियां अपना पैसा लगाते हैं और मुनाफा कमाते हैं शेयर बाजार में शेरों का भाव उतरता पर चढ़ता रहता है

शेयरों में निवेश क्यों करें?

 शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?शेयरों में निवेश क्यों करें? लेकिन शेयर बाजार (Stock Market) में पहली बार निवेश करने वालों के लिए क्या जानना जरूरी है? शेयर बाजार में निवेश करने के लिए क्या करना होता है? कब कर सकते हैं? किस शेयर में पैसा लगाएं? ये सारी बातें यहां हम आपको बता रहे हैं .शुरुआत कैसे करें: शेयर बाजार में निवेश से पहले ये जानने की कोशिश करें कि शेयर बाजार क्या है?शेयर बाजार में इक्विटी की खरीद-बिक्री को लेकर किसी खास तरह की सोच में न रहे. कई ट्रेडर्स स्टॉक खरीदने या बेचने का फैसला ज्यादातर उनके जानकारों के प्रभाव में आकर करते हैं. अगर उनके आस-पास के सभी लोग किसी खास स्टॉक में निवेश कर रहे हैं, तो एक वह ट्रेडर भी उसी स्टॉक में निवेश करता है. इस तरह की स्‍ट्रैटजी से बचना चाहिए. लॉन्‍ग टर्म में यह स्‍ट्रैटजी सही नहीं है. दुनिया के दिग्‍गज निवेशक वारेन बफेट ने जब दूसरे लालची हो जाएं तो डरने की जरूरत है, वहीं जब जब दूसरे डर रहे हो, तो आप लालची बन जाएं.

शेयर क्या है आओ जाने

किसी कंपनी को चलाने के लिए पूंजी यानी कैपिटल की जरूरत पड़ती है. अब कंपनी को चलाने के लिए मालिक बाजार से पैसा उठाना चाहता है तो वह कैपिटल को हिस्सों में बांट देता है यही हिस्से कहलाते हैं शेयर. जैसे किसी कंपनी की कैपिटल 100 रुपये है. अब कंपनी इसे 100 हिस्सों में बांट दें तो वे 100 हिस्से शेयर्स कहलाएंगे और एक शेयर एक रुपये का होगा. अब इसी कैपिटल को दो या 5 हिस्सों में भी बांटा जा सकता है. यानी कंपनी की एक यूनिट एक शेयर के बराबर होती हैअब आप इन शेरों को जिस जगह बेचने जाओगे उसी को शेयर बाजार कहते हैं

डिमैट अकाउंट

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें(how to invest in stock market) डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए हमें एक ब्रोकर की आवश्यकता होती है इसके लिए हम पेटीएम मनी एंजल ब्रोकिंग जैसे कई कंपनी है जो डिमैट अकाउंट खोल दी है हम ब्रोकर के माध्यम से ही चाहिए खरीद व बेच सकते हैं इसमें डॉकर हमारे से कुछ चारजर लेते हैं जो हमें देना पड़ता है ब्रोकर हमें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है जहां पर हम शेयर खरीद व भेज सकते हैं यहां से हम इंडिया की 50 कंपनियों में से किसी के भी शेयर खरीद सकते हैं व बेच सकते हैंइसमें दो प्लेटफार्म होते हैं बीएसपी(BSE) और एनएसई(NSE) इन दोनों प्लेटफार्म के माध्यम से हम किसी भी कंपनी के शेयर खरीद व बेच सकते हैं डीमैट अकाउंट मतलब- डीमटेरियलाइज्ड यानी किसी भी फिजिकल चीज का डिजिटलाइज होना. डिमैट अकाउंट आप चंद सैकेंड में खोल सकते हैं. आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी केवाईसी डॉक्यूमेंट लगती हैं. इसके लिए ब्रोकर की जरूरत होती है.

मुंबई स्टॉक मार्केट(BSE)

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें(how to invest in stock market) मुंबई स्टॉक मार्केट की स्थापना 9 जुलाई 1875 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुई इसमें इंडिया की टॉप फिफ्टी(50) कंपनियों को शामिल किया गया है यह एशिया की शेयर मार्केट में टॉप कंपनियों में गिनी जाती है

एनएसई(NSE) नेशनल स्टॉक मार्केट

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें(how to invest in stock market) एनएसई(NSE) की स्थापना 1992 में मुंबई महाराष्ट्र में हुई भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है यह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक व स्वचालित व्यापार के प्राणी में लाया गया भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है इंडेक्स-निफ़्टी 50 (नेशनल इंडेक्स फिफ्टी) इसका उपयोग पूंजी बाजारों के बैरोमीटर के रूप में भारत व दुनिया भर के निवेशकों द्वारा बड़े पैमाने भी किया जाता है

  • और जाने

शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें इसके बारे में हमने आपको कई प्रकार की बातें बताइए जिसमें निवेश करना अकाउंट खोलना शेयर क्या होता है मार्केट में निवेश क्यों करें नेशनल स्टोर क्या है नेशनल स्टॉक मार्केट से कहते हैं मुंबई स्टॉक मार्केट किसे कहते हैं इन सभी के बारे में हमने आपको अच्छी तरह बताया है हमने इसको आपको अच्छी तरह समझ में आए इसलिए एक साधारण भाषा में बताया

One Request?

I worked hard on this post to help the Technology community. It would help me a lot if you consider sharing it on social media networks. 😍👇

Sharing Is Caring:

Leave a Comment